Qissa IPL Ka : When Albie Morkel smashed Virat kohli for 28 runs in an Over | वनइंडिया हिंदी

2020-05-09 11

Albie Morkel came into bat and went absolute bonkers in the 19th over bowled by Kohli. Recalling his batting exploits against RCB during a YouTube conversation with Chennai Super Kings presenter Rupha Ramani, the former CSK all-rounder said that it came as a surprise to him that RCB opted to go with Kohli in the 19th over. Kohli and Windies power-hitter Chris Gayle had notched up half-centuries apiece to help RCB post a challenging total of 205-8 in 20 overs.

चेपक स्‍टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में 20 ओवर में 206 रनों का पीछा करते हुए सीएसके ने 18 ओवर के खेल तक 5 विकेट गंवा दिए थे और आखिरी के दो ओवर में 43 रन चाहिए थे. 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट गिरा था. ऐसे में वे बल्‍लेबाजी के लिए आए और आरसीबी के कप्‍तान डेनियल विट्टोरी ने उस अहम ओवर में गेंद कोहली को थमा दी. 19वें ओवर में उन्‍होंने कोहली की गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी की और 28 रन जोड़े. इसके बाद आखिरी ओवर में बाकी के बचे हुए 15 रन ड्वेन ब्रावो ने जड़ दिए. ब्रावो ने विनय कुमार की गेंदों पर दो चौके लगाकर सीएसके को जीत दिला दी.

#CSK #RCB #ViratKohli